कॉलेजी विद्यार्थियों के लिये आई ये खबर,जाननी है आवश्यक - Khulasa Online

कॉलेजी विद्यार्थियों के लिये आई ये खबर,जाननी है आवश्यक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड को देखते हुए कॉलेजी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में बड़ी राहत प्रदान की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के लिए एडवाइजरी की जारी कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि परीक्षा अवधि तीन घंटे की जगह दो घंटे की होगी। यानी पेपर अब दो घंटे में ही हल करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा अवधि के अनुपात में ही पेपर के पूर्णांक दिए जाएंगे। पेपर की किसी भी ईकाई में से प्रश्न हल करने की छूट विद्यार्थियों को दी गई है। प्रायोगिक परीक्षाएं और स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएअप्रैल में आरंभ होंगी जबकि नियमित विद्यार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं मई में आयोजित करचाई जाएंगी। भाटी ने बताया कि अंतिम कक्षाओं के परिणाम 31 जुलाई  तक जारी करने होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26