Gold Silver

प्रशासन ने जुलूस पर रोक देने पर इस विधायक ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा-न्यायोचित नहीं

बीकानेर. बीकानेर में जिला प्रशासन का एक आदेश और एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर आदेश पर विरोध दर्ज कराया। यहां तक कि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भी आदेश को निंदनीय बताया। इसके पीछे वजह रही 2 अप्रैल को बीकानेर में प्रस्तावित हिन्दू धर्मयात्रा। सोशल मीडिया पर लोग यह बता रहे थे कि धर्मयात्रा और महाआरती से ठीक पहले जिला प्रशासन द्वारा धारा.144 लागू करना न्यायोचित नहीं है। मामले का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। इस बीच नोखा विधायक ने प्रतिक्रिया जारी की। बीकानेर में बेवजह धारा 144 लगाकर कांग्रेस सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह केवल और केवल तुष्टिकरण की हिमायती है । हिंदू नव संवत्सर के अवसर पर हिंदुओं के उल्लास को रोकने की मंशा से इस तरह के हथकंडे इस्तेमाल करना कत्तई शोभजनक नहीं है । हम सरकार से अनुरोध करते है कि समय रहते संभल जाइए और तत्काल धारा 144 हटाकर बहुसंख्यक समाज को नए साल के शांतिपूर्ण जश्न की राह के रोड़े मत बनिए ।

 

Join Whatsapp 26