
बीकानेर के यह मंत्री इनदिनों है सबसे व्यस्त, सभीं विधायक मिलने पहुंचे






बीकानेर. तबादलों से रोक हटने के बाद शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला अति व्यस्त हो गए है। कल्ला के बीकानेर से लेकर जयपुर निवास तक डिजायर लेकर बड़ी संख्या में विधायक पहुंच रहे है। अन्य मंत्रियों के मुकाबले कल्ला के पास सबसे अधिक डिजायर पहुंच रही है। उनके निवास पर आने वाले विधायकों को बी डी कल्ला निराश नहीं कर रहे है। इन सभी विधायकों की डिजायर पर शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला सकारात्मक रूख दिखा रहे है। हाल ही में बीकानेर पहुंचने पर लोग उनसे मिलने अलसुबह से लेकर देररात तक मिलने पहुंच रहे है। शिक्षा विभाग में जल्द ही तबादला सूचियों का सिलसिला शुरू हो सकता है।


