शिव दल के पत्र पर हुई कार्यवाही, पीबीएम में सभी कैमरे होंगे शुरू - Khulasa Online शिव दल के पत्र पर हुई कार्यवाही, पीबीएम में सभी कैमरे होंगे शुरू - Khulasa Online

शिव दल के पत्र पर हुई कार्यवाही, पीबीएम में सभी कैमरे होंगे शुरू

बीकानेर. शिवदल द्वारा संभाग स्तर के सबसे बडे पीबीएम हॉस्पिटल में फैली अव्यवस्थाओं को सही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान को देखते हुवे पीबीएम प्रशासन द्वारा शिवदल के राज्य कानून सह सहलाकार हेमंत कातेला को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया हैं कि उनके द्वारा चाही गयी कुछ मांगे मान कर पीबीएम सुरक्षा के नोडल अधिकारी को पाबंद किया हैं कि हॉस्पिटल में लबी लाईन लगने के दौरान सुरक्षा कर्मी सख्ती से गस्त करे एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी के लिए भी एएमसी कर दी गयी है तथा जल्द ही सभी कैमरे चालू हो जाएगें। परंतु शेष अन्य मांगों के संबध में पीबीएम प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये है जिसमे से प्रमुख मांगों में से डॉक्टरों को समय पर आने के लिए पाबंद करना तथा पेंशनरों के आरजीएचएस के तहत ओपीडी समय पश्चात पर्ची नहीं काटना तथा पीबीएम की सभी विग्स की जगह सिर्फ तीन जगह ही ओपीडी पर्ची काटी जा रही है जबकि इस स्कीम को लागु हुवे एक वर्ष से अधिक समय हो चूका है। हेमंत कातेला ने बताया कि पीबीएम डॉक्टर के समय पर आने एवं ओपीडी में पुरे समय तक बैठने तथा आरजीएचएस एवं अन्य विचाराधीन मांगों के संबध में पीबीएम अधीक्षक से पुन: मुलाकात कर शेष रही महत्वपूर्ण मांगो पर जल्द कदम उठाने हेतु वार्ता की जावेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26