हर घंटे 21 लाख रुपये कमाता है यह भारतीय, एकसाथ यूज करता है 20 स्‍मार्टफोन, दुनियाभर में नाम का जलवा - Khulasa Online हर घंटे 21 लाख रुपये कमाता है यह भारतीय, एकसाथ यूज करता है 20 स्‍मार्टफोन, दुनियाभर में नाम का जलवा - Khulasa Online

हर घंटे 21 लाख रुपये कमाता है यह भारतीय, एकसाथ यूज करता है 20 स्‍मार्टफोन, दुनियाभर में नाम का जलवा

एक सफल व्‍यक्ति की कहानियां हर कोई सुनना और जानना चाहता है. आज हम आपको एक ऐसे सफल भारतीय के बारे में बताएंगे जिसका नाम आज दुनियाभर में गूंज रहा है. हर कोई इनके जैसा बनना चाहता है. उनकी कमाई और सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हर घंटे की कमाई करीब 21 लाख रुपये रहती है. इतना ही नहीं वह एक बार में 20 स्‍मार्टफोन भी यूज करते हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्‍या काम है, जिसमें इतने सारे फोन की जरूरत है और कमाई भी रोज की करोड़ों में रहती है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्‍फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai CEO of Google and Alphabet) की. हाल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने खुलासा किया था कि उनके दिन की शुरुआत एक टेक वेबसाइट को देखने से होती है. वह अलग-अलग काम के लिए एकसाथ 20 स्‍मार्टफोन यूज करते हैं.

क्‍यों है तकनीक से इतना लगाव
ज्‍यादातर लोगों के लिए जहां एक ही स्‍मार्टफोन को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सुंदर पिचाई एकसाथ 20 स्‍मार्टफोन कैसे हैंडल कर लेते हैं. इस बार में उनका खुद कहना है कि तकनीक की दुनिया में अपडेट रहना सबसे जरूरी टास्‍क है और इस काम के लिए 20 स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करना बहुत ज्‍यादा नहीं है. अलग-अलग तरह की डिवाइस पर कोई तकनीक कैसे काम करती है, इसे जानने के लिए ही पिचाई ढेर सारे स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं.

बच्‍चों पर भी कोई बंदिश नहीं
पिचाई से जब यह पूछा गया कि खुद इतने सारे फोन इस्‍तेमाल करते हैं तो क्‍या बच्‍चों के लिए भी मोबाइल देखने की छूट है. इस पर उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों पर कोई प्रतिबंध लगाने के बजाए उनकी इच्‍छानुसार इस्‍तेमाल करने की आजादी है. बच्‍चों को खुद से फोन इस्‍तेमाल करने के समय को लेकर लिमिट तय करने की बात कहते हैं. यह तकनीक के इस जमाने में बेहतर पैरेंटिंग का भी तरीका है.

सुरक्षा को लेकर ज्‍यादा चिंता नहीं
सुंदर पिचाई ने यह भी बताया कि साइबर अपराध के इस जमाने में उन्‍हें अपने फोन या डिवाइस की सुरक्षा को लेकर ज्‍यादा चिंता नहीं रहती है. उन्‍होंने कहा कि वे अपने फोन या लैपटॉप के पासवर्ड भी जल्‍दी-जल्‍दी नहीं बदलते, लेकिन इसमें 2 स्‍तर की सुरक्षा का प्रबंध जरूर रखते हैं. उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आने वाले समय में लोगों का जीवन और सुगम बनाएगा. बिजली और फायर जैसी चीजों को रेगुलेट करने में AI बड़ी भूमिका निभा सकता है.

कितनी है पिचाई की कमाई
गूगल जैसी दिग्‍गज कंपनी के सीईओ की कमाई तो अच्‍छी-खासी होगी ही लेकिन आंकड़ें देखेंगे तो आपके अनुमान से भी ऊपर नजर आएगा. सुंदर पिचाई को 2022 में कंपनी ने कुल 1,854 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसका मतलब है कि वह हर घंटे 20,83,333 रुपये और रोजाना 5 करोड़ से ज्‍यादा कमाते हैं. अगर यह आंकड़ा 2 साल पहले का है तो अब तक उनकी कमाई निश्चित रूप से और भी ज्‍यादा बढ़ गई होगी.
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26