
आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में मरीजों के लिए बुधवार से यह मिलेगी सुविधा





बीकानेर. बीकानेर आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में दिल की तेज धड़कनों वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब बीकानेर के मरीजों का सही व सफल इलाज होगा। दिल की तेज धड़कनों पीएसवीटी, एवीएनआरटी, एवीआरटीए, वीटी वाले मरीजों का बिना किसी चीरफ ाड़ एवं बेहोश किये बिना रेडियोफ्रि क्वेन्सी अब्लेशन से होगा सफ ल इलाज होगा। यह सुविधा इस बुधवार से शुरू की जा रही है ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |