Gold Silver

आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में मरीजों के लिए बुधवार से यह मिलेगी सुविधा

बीकानेर. बीकानेर आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में दिल की तेज धड़कनों वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब बीकानेर के मरीजों का सही व सफल इलाज होगा। दिल की तेज धड़कनों पीएसवीटी, एवीएनआरटी, एवीआरटीए, वीटी वाले मरीजों का बिना किसी चीरफ ाड़ एवं बेहोश किये बिना रेडियोफ्रि क्वेन्सी अब्लेशन से होगा सफ ल इलाज होगा। यह सुविधा इस बुधवार से शुरू की जा रही है ।

Join Whatsapp 26