योगाचार्य ने मार्शल आर्टिस्टों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए, योग का अभ्यास करवाया - Khulasa Online योगाचार्य ने मार्शल आर्टिस्टों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए, योग का अभ्यास करवाया - Khulasa Online

योगाचार्य ने मार्शल आर्टिस्टों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए, योग का अभ्यास करवाया

बीकानेर. पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा स्थानीय श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। एकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष रूप से जयपुर से बीकानेर आये हुए योगाचार्य ढाकाराम का पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा स्वागत और अभिनन्दन ब्लैक बेल्ट सेन्सई सोनिका सैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह शेखावत, विजय सिंह चौहान, सिद्धान्त जोशी, तनिष्क सैन, प्रियंका सिंह, नदीम हुसैन ने किया। योगाचार्य ढाकाराम ने सभी मार्शल आर्टिस्टों व परिजनों को स्वस्थ व खुश रहने के टिप्स दिये तथा योग की सुक्ष्म क्रियाओं के साथ भस्त्रिका प्राणायाम, ताड़ासन आदि का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर योग गुरू दीपक शर्मा, योग गुरू रतन तम्बोली का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में टैक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने विशेष मेहमान के रूप में आये योगाचार्य का स्मृति चिन्ह देकर आभार जताया तथा सैन ने बताया कि मार्शल आर्टिस्टों के मोटिवेशन के लिये एकेडमी के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26