महिला सुरक्षा को लेकर इस समिति ने भरी हुंकार

महिला सुरक्षा को लेकर इस समिति ने भरी हुंकार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य कमेटी के आह्वान पर 40 वें स्थापना दिवस पर 9 से 12 मार्च तक संगठन की उपलब्धियों का प्रचार करते हुए महिला अधिकारों के हनन के खिलाफ जत्थे चलाये जाएंगे। जिसको लेकर प्रदेशभर में जागरूकता शिविर लगाएं जा रहे है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजस्थान प्रभारी व केन्द्रीय संयुक्त सचिव आशा शर्मा ने बताया कि पिछले कु छ समय में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़े है। जिसको लेकर सरकारें गंभीरता नहीं दिखा रही है। हम मांग करते है कि महिलाओं को सुरक्षा के इंतजाम किये जाएं। केन्द्र के तीनों नए कृषि कानून पारित करने का विरोध करती हुई शर्मा ने कहा कि इसके लागू होने से जन वितरण प्रणाली की दुकान,एफसीआई से लेकर एसएफसी तक समाप्त हो जाएगा, जिससे गरीबों को सस्ते दरों पर सरकारी अनाज नहीं मिल पाएगा। गरीबों का निवाला छीन लिया जाएगा। केंद्र सरकार गरीबों का निवाला छीनने पर तुली है। इसी कारण देश का किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है। जब तक नया कृषि कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बजट पर हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा कि बजट में महिलाओं की अनदेखी की गई है। शर्मा ने अंसगठित क्षेत्र की महिलाएं बेरोजगार हुई महिलाओं के खाते में 7500 रूपये प्रतिमाह महिलाओं के खातों में जमा करवाने की मांग सरकार से की। इस दौरान राज्य सचिव डॉ सीमा जैन भी मौजूद रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |