आखिर नर्सेज की सरकार से क्यों है नाराजगी,जाने पूरा मामला - Khulasa Online आखिर नर्सेज की सरकार से क्यों है नाराजगी,जाने पूरा मामला - Khulasa Online

आखिर नर्सेज की सरकार से क्यों है नाराजगी,जाने पूरा मामला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर के बैनर तले राज्यसरकार की अनदेखी व संवादहीनता से खफा होकर मेडिकल कॉलेज बीकानेर से सम्बद्ध समस्त चिकित्सलयों के सक्रिय नर्सेज की संगठन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश चौधरी ने की। मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ने किया। संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया कि बैठक में नर्सेज पदाधिकारी व नर्सेज ने बजट 2021 पर समीक्षा के साथ साथ नर्सेज के लम्बित ज्वलन्त मुद्दे जैसे लम्बे समय नर्सेज संवर्ग के पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पद्दोन्नति, प्रोत्साहन राशि ,नर्सिंग भते में बढ़ोतरी व हाई रिस्क भते के साथ ही संगठनात्मक व आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा की। संगठन की सक्रिय टीम का गठन करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव पारित करके प्रान्तीय समिति को भिजवाया। बैठक में सर्वसम्मति से 5 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित राज्यव्यापी धरने में भाग लेने का निर्णय भी लिया। शहर जिलाध्यक्ष छोटूराम चौधरी द्वारा व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने पर उसे स्वीकार करते हुए सदन में उपस्थित नर्सेज ने सर्वसम्मति से आरिफ मोहम्मद नर्स द्वितीय पीबीएम अस्पताल को आगामी निर्वाचन तक शहर अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की अनुशंसा की । बैठक में जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा,नर्सिग टीचर्स एसो ऑफ इंडिया के संभाग प्रभारी घनश्याम जांगिड़,राजेन्द्र बिजारणियां,प्रदीप चौधरी,अमित वशिष्ठ,सुनील सेन,सुनील छींपा,दीपक गोयल,श्रवण विश्नोई,ममता रानी,मनोज कंवर,सरोज रावत,सीमा भाटी,अशरत बानो सहित नर्सेज ने भाग लिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26