
लग्जरी गाड़ी में आए चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद






बीकानेर। अब चोर भी हाईटेक हो गये है पहले चोर चोरी करने टैक्सी व अन्य साधन लेकर आते है लेकिन अब चोर भी लग्जरी गाड़ी लेकर चोरी करने आते है जिससे की जल्दी से पकड़ में नहीं आते है। अगर रात को पुलिस लग्जरी गाड़ी देख भी ले तो वह चोर नहीं समझगी वो सोचेगी कोई साहुकार होगा लेकिन उसी गाड़ी में चोर बैठकर आते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते है। ऐसा ही मामला नोखा से सामने आया हैै। पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव में लग्जरी कार में बकरी चोरी करने वाले गिरोह के बाद अब नोखा में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले भी ऐसी ही कार में पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर पुलिस का शक है कि कार में सवार युवकों ने ही कुछ ट्रकों से बैटरियां निकाली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रविवार की देर रात नोखा में मुख्य मार्ग पर बने एक परिसर से चोरी हुई है। भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले गोपीकिशन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि परिसर में एक कमरा बना हुआ है। उसमें से बैटरियां निकाली गई। बाद में उसी परिसर में खड़े ट्रकों में से भी बैटरियां निकाली गई। इसके साथ ही डीवीआर, एलसीडी भी चोरी कर ले गए। गोपीकिशन ने बताया कि एक लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने ये करतूत की है। उसने परिसर के बाहर ही लगे सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं, जिसमें एक लग्जरी गाड़ी की हरकत नजर आ रही है। नोखा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ के गांवों में बकरियां चोरी करने के लिए भी लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। नौ बकरियां तीन गांवों में घूमकर चोरी की गई।


