शहर में जगह- जगह बने बेमतलब के स्पीड ब्रेकरों से हो रही परेशानी - Khulasa Online शहर में जगह- जगह बने बेमतलब के स्पीड ब्रेकरों से हो रही परेशानी - Khulasa Online

शहर में जगह- जगह बने बेमतलब के स्पीड ब्रेकरों से हो रही परेशानी

खुलासा न्यूज । बीकानेर के मुख्य मार्ग पर बनाए जाने वाले स्पीड ब्रेकर(अवरोधक) व्यवस्था का एक अंग हैं, लेकिन शहर के गली मोहल्ले में थोड़ी थोड़ी दूरी पर बने मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर राहगीरों को असहनीय दर्द दे रहे हैं। वाहन चालक कमर दर्द, पेट दर्द और पीठ दर्द के रोगी बनते जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं और शारीरिक परेशानी वाले लोगों को वाहन में आते जाते समय दर्द का सामना करना पड़ता है।
बुजुर्ग, बीमार ओर गर्भवतियों सहित पीडि़तों को होती ज्यादा परेशानी
मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर वैसे तो सभी के लिए परेशानी का कारण है, लेकिन बुजुर्ग, बीमार ओर गर्भवती महिलाओं सहित शारीरिक पीडि़तों के लिए असहनीय दर्द का कारण बन रहा है। बाइक या टेम्पो-टैक्सी में सवार होकर इन स्पीड ब्रेकर से गुजरना अग्नि परीक्षा जैसे प्रतीत होता है।
रहने लगा स्थाई दर्द
स्पीड ब्रेकर कितने पीड़ादायक है खुलासा न्यूज ने इस बारे में लोगो से बात की गई। कविता, मंजू, ज्योति, संतोष, कानाराम, दीपक, महिर, अंकित, सहित राहगीरों ने बताया कि मोटरसाइकिल से स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुजरने के बाद लगने वाले झटके से कमर में स्थाई दर्द रहने लगा है। वह स्वयं ही नही अन्य भी दर्द से पीडि़त रहने लगे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26