दुकान का गेट मोड़ के रुपयो की माला निकाल ले गए चोर । देखे वीडियो

दुकान का गेट मोड़ के रुपयो की माला निकाल ले गए चोर । देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। शहर में पुलिस की प्रभावी गश्त व्यवस्था के बावजूद अज्ञात चोर बुधवार की रात कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के पास किराने की एक दुकान का शट्टर तोड़ कर रुपयो की डेढ़ लाखमाला चोरी करके ले गए । । करीब डेढ सौ मीटर के दायरे में कोटगेट थाना है और पुलिस की गश्त भी रहती है ।

 

https://youtu.be/eCeOFpIRhuk

 

इसके बावजूद चोर का हौसला इतना बुलंद है कि किराने की दुकान में सैंधमारी कर करीब डेढ़ लाख रूपये के नोटों की माला और गल्ले में रखी नगदी समेट ले गये। गुरूवार की सुबह दुकानदार धमेन्द्र अग्रवाल जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो मुड़ा हुआ शट्टर देख कर उसके होश उड़ गये। इसकी सूचना मिलने के बाद कोटगेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। चोरी की इस घटना का पता चलने पर कोटगेट के दुकानदारों हडक़ंप सा मच गया। दुकानदारों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि कोटगेट इलाके की दुकानों पहले भी कई बार चोरिया हो चुकी है लेकिन पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। कोटगेट शहर का ऐसा क्षेत्र है जहां चारों प्रहर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं इसके बावजूद रात को हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |