पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरो ने कोटगेट पर बनी दुकान मे सेंधमारी कर लाखों रुपये की नोटो की माला व नगदी उड़ा ले गये - Khulasa Online पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरो ने कोटगेट पर बनी दुकान मे सेंधमारी कर लाखों रुपये की नोटो की माला व नगदी उड़ा ले गये - Khulasa Online

पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरो ने कोटगेट पर बनी दुकान मे सेंधमारी कर लाखों रुपये की नोटो की माला व नगदी उड़ा ले गये

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आव्हान पर शहर में पुलिस की प्रभावी गश्त व्यवस्था के बावजूद अज्ञात चोर बुधवार की रात कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के पास किराने की एक दुकान का शट्टर तोड़ कर सैंधमारी कर गये। हैरानी की बात तो यह है कि कोटगेट पर पुलिस का फिक्स पिकेट है और करीब डेढ सौ मीटर के दायरे में कोटगेट थाना है। इसके बावजूद दुस्साहसी चोर किराने की दुकान में सैंधमारी कर करीब दो लाख रूपये के नोटों की माला और गल्ले में रखी नगदी समेट ले गये। गुरूवार की सुबह दुकानदार धमेन्द्र अग्रवाल जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो टूटा हुआ शट्टर देख कर उसके होश उड़ गये। इसकी सूचना मिलने के बाद कोटगेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। चोरी की इस घटना का पता चलने पर कोटगेट के दुकानदारों हडक़ंप सा मच गया। दुकानदारों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि कोटगेट इलाके की दुकानों पहले भी कई बार चोरिया हो चुकी है लेकिन पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। कोटगेट शहर का ऐसा क्षेत्र है जहां चारों प्रहर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं इसके बावजूद रात को हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। बीते साल भी कोटगेट इलाके में अज्ञात लोग ठाकुरजी के मंदिर से जेवरात चोरी कर ले गये थे,इसके अलावा एक किराना की दुकान में भी लाखो की चोरी हुई थी। कोटगेट के पास सट्टा बाजार की एक दुकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात सैंधमारी कर गल्ले में करीब 70 हजार और नोटों की मालाएं उड़ा ले गये थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26