पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरों ने पांच बंद मकानों से उड़ा ले गये लाखों के जेवर - Khulasa Online पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरों ने पांच बंद मकानों से उड़ा ले गये लाखों के जेवर - Khulasa Online

पुलिस की गश्त को चकमा देकर चोरों ने पांच बंद मकानों से उड़ा ले गये लाखों के जेवर

बीकानेर। खाजूवाला में पांच बंद मकानों से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिलसिलेवार हुई चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस के आला अधिकारी गुरुवार देर रात मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में 5 बंद मकानों में चोरी की वारदातों को पिछले दो दिन अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया हैं। जिसमें वार्ड नंबर 22 में अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले किशनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी हैं कि उसके घर में चोर घुस गए। घटना के वक्त वो घर में नहीं थे। चोर एक जोड़ी सोने की लूंग व एक जोड़ी पायजेब व 25 हजार रुपए नगद लेकर गए हैं। वहीं सेक्टर नंबर 3 में रहने वाले शिक्षक दर्शन सिंह बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी हैं कि अज्ञात चोर एक जोड़ी झुमका सोने का टीका, चांदी की मूर्ति व चांदी के कड़े व 25 हजार रुपये ले गए हैं। वार्ड 22 में ही रहने वाले कृष्ण सिंह के यहां भी चोरी हुई है। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर 5 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार व दो जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने का टीका, 5 जोड़ी पायजेब व 10 हजार रुपये उसके घर से चोरी करके ले गए। एक अन्य पीडि़त राजा सिंह ओलख के यहां भी चोरी हुई है। वार्ड नंबर 4 में रहने वाले ओलख ने बताया कि मकान से साढ़े 4 तौला सोना व 85 हजार रुपये नकदी ले गए हैं। खाजूवाला में ही वार्ड संख्या एक में रहने वाले दीप सिंह राठौड़ के घर में भी चोरी हुई है। राठौड़ ने पुलिस को बताया कि उसके यहां से आठ हजार रुपए नगद उठाकर ले गए। इस तरह अज्ञात चोर 5 बंद मकानों से नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।
खाजूवाला में चोरी की वारदात के बाद घटनास्थल का सीओ अंजुम कायल में मौका देखा। सीओ कायल के साथ एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने सीसीटीवी फुटेज व फुट प्रिंट जुटाए। उन्होंने मौका देखकर पुलिस की टीमें गठित की हैं और जांच पड़ताल शुरू की हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26