
चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को दिया अंजाम






बीकानेर। जिले में चोरों ने अपना तांडव मचा रखा है, जो कि आये दिन सूने मकानों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। चोरों के इन कारनामों के चलते पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा रहे है। अभी दो दिन पूर्व खाजूवाला में पांच सूने मकानों में चोरी की वारदात हुई। उसके बाद शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे कालूबास में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार यहां जिन दो मकानों के ताले टूटे है जो कि पिता-पुत्र के हैं। दोनों परिवार शादी कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। पीछे से चोरों ने मकानों में कमरों के ताले तोड़े और चोरी कर निकल गए। यहां चोरों ने कितनी बड़ी चोरी की है इसका पता दोनों परिवारों के शादी कार्यक्रम से लौटने के बाद ही चल पाएगा, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है।


