कैश जमा कराने के लिये निकला फ्लेम गैस एजेंसी का कर्मचारी संदिग्ध हालात में लापता, गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज - Khulasa Online कैश जमा कराने के लिये निकला फ्लेम गैस एजेंसी का कर्मचारी संदिग्ध हालात में लापता, गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज - Khulasa Online

कैश जमा कराने के लिये निकला फ्लेम गैस एजेंसी का कर्मचारी संदिग्ध हालात में लापता, गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज

बीकानेर । कैश जमा कराने के लिये निकला फ्लेम गैस एजेंसी का कर्मचारी शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया है । उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बीछवाल पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है । जानकारी के अनुसार करणीनगर लालगढ़ की गांधी कॉलोनी में फ्लैम गैस ऐंजेंसी का गोदाम कीपर वीरेन्द्र सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत उम्र 29 साल शुक्रवार सुबह 1.60 लाख रूपये नगदी जमा करानेे के लिये निकला था। जो देर अपरान्ह गैस ऐजेंसी के ऑफिस नहीं पहुंचा,ऑफिस के कैशियर ने उसे कॉल किया तो मोबाइल स्वीच भी ऑफ आया। नगदी के साथ संदिग्ध हालात में लापता हुआ विरेन्द्र सिंह अपने घर भी नहीं पहुंचा। उसके साथ किसी अनहोनी की आंशका से परिजन भी परेशान हो गये। पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र सिंह मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बजरंगासर का निवासी है,जो बीते दो साल से यहां गांधी कॉलोनी स्थित फ्लैम गैस ऐजेंसी के गोदाम में ही रहता है। शुक्रवार को वह नगदी जमा कराने के लिये गोदाम से पैदल ही निकला था। लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा,ऑफिस वालों को लगा कि वह अपने गांव निकल गया होगा। लेकिन वह गांव भी नहीं पहुंचा। उसके लापता होने की सूचना मिलने के बाद परिजन भी बीकानेर आ गये और तलाश शुरू कर दी। लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। सीबाई बीछवाल मनोज शर्मा ने बताया कि लापता हुए विरेन्द्र सिंह की तलाश के लिये थाना पुलिस की विशेष टीम को लगाया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26