
चोरों के हौंसले बुलंद, दो मिनट में सीट से बैग गायब






श्रीडूंगरगढ़. भंवरलाल जोशी. श्रीडूंगरगढ़ में चोरों व लपकों व उठाईगीरों की द्वारा आमजन के साथ वारदातें लगातार सामने आ रही है। गत 28 जनवरी को बीकानेर से रतनगढ़ के लिए रवाना हुए बैंक कर्मी अंकुर गुप्ता बस में बैठे। बस श्रीडूंगरगढ़ में 10.15 बजे पहुंची व अंकुर अपनी सीट पर बैग रख कर वॉशरूम जाने के लिए उतरे। अंकुर ने बताया कि वह अंकुर श्रीडूंगरगढ़ में ए.यू बैंक में कार्यरत है और मात्र 2 मिनट में सीट से बैग गायब हो गया। उन्होंने बताया कि बैग में बैंक से प्राप्त लेपटॉप, चार्जर, मोबाइलए पर्स जिसमें 5300 रुपए थे। सभी सामान सहित बैग गायब हो गया है। गुप्ता ने थानाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ लेपटॉप व सामान ढूंढ़वाने की गुहार लगाई है।


