चुनावी रैलियां अनलॉक; आयोग का फैसला- एक हजार लोगों के साथ रैली कर सकेंगी पार्टियां - Khulasa Online चुनावी रैलियां अनलॉक; आयोग का फैसला- एक हजार लोगों के साथ रैली कर सकेंगी पार्टियां - Khulasa Online

चुनावी रैलियां अनलॉक; आयोग का फैसला- एक हजार लोगों के साथ रैली कर सकेंगी पार्टियां

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई। चीफ इलेक्शन कमीशन सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर बैन के संबंध में फैसला लिया। श्वष्टढ्ढ के फैसले के बाद अब 1000 लोग रैलियों में शामिल हो सकेंगे। वहीं इनडोर सभाओं में 500 लोगों के बैठने की अनुमति होगी। वहीं डोर टू डोर कैंपेन में 20 लोग जा सकेंगे। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई थी। हालांकि, फिर इसे बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26