Gold Silver

चोरों के हौसले बुंलद फिर सोने चांदी की दुकान मे किया हाथ साफ

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बाजार में छोटी मोटी चोरियों के साथ साथ मौका मिलते ही ये चोर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहें है। क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया में बाजार की मेन रोड पर केऊ निवासी रामेश्वर लाल सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है। रात को चोरों ने दुकान के ताले तोड़े व कैमरे भी तोड़ दिए। चोर सोना- चांदी सहित दो कांटे व कैमरे का रिसीवर बॉक्स भी साथ ले गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो रहें है और दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए है। वारदात में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26