Gold Silver

चोरों का कारनामा, पूरे गांव में बंद हो गई इंटरनेट सेवा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर से मात्र नौ किलोमीटर दूर नाल गांव में सोमवार रात टेलीफोन एक्सचेंज में चोरी हो गई। चोर ताले तोड़ कर बैटरी निकालकर ले गए। चोरी का पता तब चला, जब पूरे गांव में इंटरनेट सेवा बंद हो गई। जानकारी के अनुसार नाल गांव में चोरों ने टेलीफोन एक्सचेंज के ताले तोड़ कर इन्वर्टर की बैटरी चोरी कर ली। इससे पूरे गांव की इंटरनेट सेवा बंद हो गई। इस सम्बन्ध में एक्सचेंज से जुड़े लोगों ने नाल पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि नाल में बीएसएनएस की फ्रेंचाइजी भगवान दास सन्स है। नाल गांव में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है। नाल गांव में बीएसएनएल एक्सचेंज स्थित है। वहां रात को इंटरनेट सेवा बन्द हो गई। सभी ग्राहकों द्वारा इंटरनेट सेवा बन्द होने की शिकायत पर नाल एक्सचेंज को सूचना दी गई। वहां पहुंचने पर एक्सचेंज का ताला टूटा हुआ पाया गया और अन्दर जाने पर इन्वर्टर की बैटरी भी नहीं मिली। एक अन्य उपकरण को भी तोड़ा गया था। अब पुलिस को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26