देवी मंदिरों में उमड़े भक्त, अर्पित की चुनरियां, पुष्पमालाएं और नारियल, ज्योत के किए दर्शन, जगमगाया देशनोक - Khulasa Online देवी मंदिरों में उमड़े भक्त, अर्पित की चुनरियां, पुष्पमालाएं और नारियल, ज्योत के किए दर्शन, जगमगाया देशनोक - Khulasa Online

देवी मंदिरों में उमड़े भक्त, अर्पित की चुनरियां, पुष्पमालाएं और नारियल, ज्योत के किए दर्शन, जगमगाया देशनोक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चैत्र नवरात्र की शुरुआत मंगलवार को हुई। पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की गई। बीकानेर शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह साढ़े 5 बजे आरती से शुरुआत हुई। जहां देर रात दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी था। वहीं विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में श्रद्धालुओं का देररात आने का क्रम जारी रहा। पूरे मंदिर परिसर को लाईटिंग से सजाया गया है। मंदिर परिसर के बाहर गली दुकानों में सजावट लुभा रही है। छोटे-छोटे दुकानदारों से मेला सजा हुआ है। वहीं, मंदिर परिसर में करणी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। सुरक्षा के तौर पर पुलिस के जवान भी तैनात है। परिसर में लाइटिंग करने के साथ श्रद्धालुओं के प्रवेश और बाहर निकलने के लिए दो अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं।

 

16 अप्रैल को होगी महाआरती
मंदिर में चैत्र शुक्ल अष्टमी 16 अप्रैल को महाआरती होगी। इस दिन 3100 ज्योत से देवी की आरती की जाएगी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के बाहर श्रद्धालु लंगर भी लगाएंगे। देवी को चुनरियां, गुलाब के फूलों की माला, नारियल, फल, प्रसाद आदि अर्पित किए जा रहे हैं। अब 9 दिन तक मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26