
रात के समय घर में घुसे और नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित जरूरी कागजात चोरी कर ले गए चोर






बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिस पर अंकुश लगाने में बीकानेर पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण आमजन में भी भय बना हुआ है। चोरी का ताजा मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोर रात के समय में एक घर में घुसे और नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। इस संबंध में गौडू हाल चक 9 जीडब्ल्यूएम(ए) बीकमपुर निवासी संतोष पत्नी किशनाराम बिश्नोई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने चोरी की यह घटना 29 अप्रैल की रात को होना बताया है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर रात के समय में उसके घर में घुसे और अंदर रखी अटैची व पेटी के ताले तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रुपये नकद, 9 तोला सोना जिसमें टड्डा, ठुसी, सोन की चैन व 10 तोला चांदी तथा एक पर्श जिसमें परिवादिया के पति के कागजात, पेन कार्ड, परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस थे। जिसको चोर चोरी कर ले गए। परिवादिया ने बताया कि घर में आने-जाने के तीन व्यक्तियों के पैरों के निशान थे जो वापस भारतमाला रोड की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।


