इस माह 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, इन वजहों से चार दिन कामकाज नहीं होगा - Khulasa Online इस माह 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, इन वजहों से चार दिन कामकाज नहीं होगा - Khulasa Online

इस माह 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, इन वजहों से चार दिन कामकाज नहीं होगा

नईदिल्ली. मई में बैंकों में 11 दिन कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत ही छुट्‌टी से हो रही है। देश में कई वजहों से अलग.अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 मई रवि‍वार सभी जगह
2 मई रमजान ईद/ईद उल फितर केरल
3 मई परशुराम जयंतीध्रमजान.ईद ;ईद.यूआई.फित्राद्धध्बसवा जयंतीध्अक्षय तृतीया केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद
7 मई दूसरा शनिवार सभी जगह
8 मई रविवार सभी जगह
9 मई रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन पश्चिम बंगाल
15 मई रविवार सभी जगह
16 मई बुद्ध पूर्णिमा त्रिपुराए बेलापुरए मध्य प्रदेशए पंजाबए हरियाणाए उत्तराखंडए जम्मूए उत्तर प्रदेशए महाराष्ट्र और नई दिल्ली
22 मई रविवार सभी जगह
28 मई चौथा शनिवार सभी जगह
29 मई रविवार सभी जगह
पश्चिम बंगाल में 7 मई में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 7 मई को दूसरा शनिवार और 8 मई को रविवार है। इसके अलावा 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर भी बैंक बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26