खिड़की तोड़ घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल रहे है। यानि कहा जा सकता है कि चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। किसी के मकान को निशाना बनाया जा रहा है तो किसी की दुकान व प्रतिष्ठान के ताले तोड़ हाथ साफ किया जा रहा है। इसी तरह नापासर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे और लाखों रूपए का माल पार कर ले गए। इस सम्बंध में नापासर थाने में मालाराम गोदारा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 25 अक्टूबर की है। मालाराम ने बताया कि 25 अक्टुम्बर 2023 को सुबह साढ़े पाँच बजे अपने पुरे परिवार सहित अपने खेत चला गया और पीछे से लगभग साढ़े आठ से साढ़े नो के बीच मेरे घर में कोई अज्ञात व्यक्ति पीछे की छोटी खिडकी तोडकर घर में घुस गया। इस दौरान पास में रहने वाले मेरे भाई के घर पर मेरे बुजुर्ग पिताजी को किसी बच्चे ने सुचित किया कि आपके घर के अन्दर कोई है। बुजुर्ग पिताजी बीमारी की वजह से धीरे धीरे मेरे घर पर पहुंचे और आवाज लगाई कि कौन है तो अन्दर से आवाज आई कि बाबुजी में हूं और इतनी आवाज आते ही वो व्यक्ति वापिस उसी टुटी हुई खिडकी से चोरी करके भाग गया। जिसको जाते हुए मेरे पिताजी ने उसे देख भी लिया। सुबह दस बजे जब हम घर पहुंचे तो हमारे घर की सन्दुक टुटी हुई मिली और उसमें से सोने चांदी के आभुषण सोने के मंगलसुत्र, लोंग झूमका, रखडी तथा आठ सोने के फुलडे और इसके अलावा चांदी में तीन जोडी पाजेब, एक रखडी सेट,बच्चे के हाथ के दो कड़े,दो पैरों कड़े,बच्चे के पाजेब की जोडी, बच्चे की तागडी तथा कुछ चांदी के बिंटी बिछुडी आदि सामान गायब मिला। परिवादी ने रूपेरा गांव में काश्तकारी करने वाले मदनलाल पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।