
रात को घर में घुसे चोर,गहने व नकदी किए चोरी






बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रात के समय में चोर घर में घुसे और गहने व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सात फरवरी को खाजूवाला के वार्ड नं.18 स्थित सुखदेव सिंह के घर पर हुई। इस संबंध में सुखदेव सिहं ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सात फरवरी की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे। घर में रखी की संदूक, पेटियां व अटेची से गहने व नकदी चोरी कर ले गए। जिसमें एक सोने की चेन दो तौला, कान के टॉप्स एक जोड़ी, चांदी की पायल सात तौला, चांदी की बिछुड़ी तीन जोड़ी, हाथ घड़ी व तीस हजार रुपए नकदी थे। ये सारा सामान चोरी कर ले गए। परिवादी ने बताया कि जिस समय चोरी हुई उस वक्त वह घर पर नहीं था। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।


