
शहर में चोरों ने मचा रखी धमाचौकड़ी, कभी किसी का मकान तो कभी किसी का वाहन है निशाने पर, कैसे रूकेगा बढ़ता यह ग्राफ?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की पुलिस पिछले लंबे समय से बड़े-बड़े गैंगस्टर्स व उनसे जुड़े लोगों के पीछे पड़ी हुई है। वहीं, चोरों के हाथ मौज लगी हुई है, जो आये दिन शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे है। वाहन चोरों ने तो सब की नींद हराम कर रखी है। आये दिन तीन से चार वाहन चोरी हो रहे है। केवल दुपहिया वाहन ही नहीं, बल्कि फोर-व्हीलर गाडिय़ों को भी चोर उठा ले जा रहे है। ऐसे में ये चोर उन लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है जो रात में अपना वाहन अपने घर के बाहर पार्क करते है। उन लोगों को रात में हर वक्त यह डर सताता रहता है कि कहीं उनका वाहन चोरी न हो जाए। वाहन चोरों के अलावा घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर भी लंबे समय से सक्रिय है। शहर में दर्जन चोरियां हो चुकी है, जिनका अभी तक पुलिस खुलासा ही नहीं कर पाई। ऐसे में सवाल उठता है बढ़ते इस चोरियों के ग्राफ पर रोक कैसे लगेगी? पुलिस गश्त को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करती है, परंतु ये दावों को जमीन पर लागू है ऐसा कहीं नजर नहीं आ रहा। रात में शहर के बड़े-बड़े चौराहों पर केवल बैरिकेड्स नजर आ रहे है, दूर-दूर तक पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देता। ऐसे में गली-गली पहुंचना तो पुलिस के लिए मुश्किल काम है। हालांकि पुलिस ने कुछ समय से बड़े-बड़े गैंगस्टर्स को जेल सलाखों के पीछे डालने का काम किया है, लेकिन पुलिस की ड्यूटी यह भी बनती है कि आम-आदमी सुरक्षित हो, उनका सामान सुरक्षित हो।


