Gold Silver

चोरों ने दो दुकानों के तोड़े ताले:एक दुकान से सोने चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार

बीकानेर। नोखा में जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मेंनसर में बुधवार रात को चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़े, एक में चोरी की और दूसरी दुकान में चोर नाकाम रही।
मेंनसर निवासी ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि बीती रात 1-2 बजे के बीच गाड़ी लेकर आए। चोरों ने मेंनसर में ठाकुर जी मन्दिर के पास डुंगरमल सोनी की दुकान के ताले तोडक़र दुकान के अंदर से सोने चांदी के आभूषण ले गए। वही उसके पास ही उसके भाई रामचन्द्र सोनी की दुकान के ताले तोड़े, तभी घर वाले जाग गए। उन्होंने शोर किया तो चोर गाड़ी लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना जसरासर थाने में दी। सूचना मिलने पर जसरासर पुलिस व उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो संदिग्ध गाडिय़ां नजर आई। जिसमें एक पिकअप और दूसरी कैंपर गाड़ी की लाइट बंद होने के कारण नंबर नही दिख रहा है। सूचना मिलने पर नोखा सीओ भवानीसिंह इन्दा भी मौके पर पहुंच गए और गांव में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे है।
शातिर चोर गाडिय़ां लेकर पहुंचते है चोरी करने
शातिर चोरों की गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए स्कॉर्पियो व कैंपर लेकर पहुंचते है। चोरी घटना को अंजाम देकर भाग जाते है। पुलिस द्वारा चोरों की गाडिय़ों को चिह्नित कर लिया है लेकिन अभी तक चोर पकड़ से दूर है।

Join Whatsapp 26