गहलोत-पायलट गुट के समर्थक,एक-दूसरे को मारे थप्पड़ और घूसे, - Khulasa Online गहलोत-पायलट गुट के समर्थक,एक-दूसरे को मारे थप्पड़ और घूसे, - Khulasa Online

गहलोत-पायलट गुट के समर्थक,एक-दूसरे को मारे थप्पड़ और घूसे,

अजमेर। अजमेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन के दौरे के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। एक देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता भीमसिंह की पिटाई करदी और इस दौरान जमकर थप्पड व घूंसे मारे। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राठौड़ मुर्दाबाद के नारे भी लगे। भिडने वाले दोनों पक्ष के लोग मुख्यमंत्री अशोकगहलोत व सचिन पायलट गुट के है। वैशाली नगर स्थित गोविंदम समारोह स्थल पर कांग्रेसियों की बैठक रखी गई थी। अमृता धवन का यहां पर आना था। यहां अन्दर घुसने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने वहांपहुंचे आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालात को देखते हुए पुलिस को दखल देना पड़ा और राठौड़ को सुरक्षित निकाला गया। अब बैठक सर्किट हाउस में रखी गई है। जहांसभी कांग्रेसी पहुंचे है। इसलिए हुआ विवादबताया जाता है कि गोविन्दम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक रखी गई थी। इसमें देहात से कांग्रेस के कुछ लोग आ गए। उनको समझाया लेकिन वे माने नहीं और ंहंगामा करने लग गए। इससेदोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक कार्यकर्ता की जमकर पिटाई की गई।पहुंचे तो झेला विरोधहंगामे की सूचना के बाद आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्रसिंह रलावता भी पहुंचे। राठौड़ ने समझाइश का प्रयास किया तो उनके मुर्दाबाद के ही नारे लगने लगे।बाद में पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।वन टू वन बातचीत...गोविंदम गार्डन में हुए हंगामे के बाद शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचकर। यहां कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक कमरे में सह प्रभारी अमृता धवन से एक-एक कर मुलाकात कर रहे है।साथ ही खुद की समस्याओं को भी उनके सामने रखा जा रहा है।ये बोले कांग्रेसी....अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि क्या हुआ, ज्यादा पता नहीं, लेकिन मिटिंग कांग्रेस की थी, डेयरी के लोगों को बुला लिया और हॉल में बिठाकर कब्जा करनाचाहा। इससे कांग्रेस का डेकोरम व माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया, जो सही नहीं किया। कार्यकर्ताओं को लेकर जिस तरह रामचन्द्र चौधरी यहां आए, जबकि उनको बोल दिया था कि आपकी मिटिंग यहांनहीं है, धर्मेन्द्र जी ने आरटीडीसी में अरेंजमेंट रखा है, वहां ले जाए। हमारी व्यवस्था हमारे पदाधिकारियों के हिसाब से थी। मेम को बता दिया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्रसिंह रलावता ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मिटिंग रखी गई और डेयरी के कुछ लोग अन्दर घुसने लगे। अगर वे कांग्रेस में आते है तो स्वागत करते है।पहले कांग्रेसी तो बात कर ले। सबकी मेडम सुनेंगी। अन्दर घुसने को लेकर नारेबाजी हुई, लेकिन केाई धक्का मुक्की नहीं हुई।मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि जो हुआ, उत्साह में हुआ, जब अति उत्साह होता है तो ऐसी छोटी मोटी बाते होती है। पारीक ने कहा कि मेम से मिले है और जो भी बात हुई, वो बता नहीं सकते।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26