थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने अनाज के गोदाम में चोरी का किया प्रयास

थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने अनाज के गोदाम में चोरी का किया प्रयास

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोरी की बढ़ती वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द के साथ-साथ चुनौती बनती जा रही हैं। इसे चोरों के बढ़ते हौसले कहे या फिर पुलिस की नाकामी की थाना क्षेत्र की करीब 50 मीटर की कम दूरी पर बीती रात चोरों ने ताले तोडक़र माल साफ करने का प्रयास किया। ऐसी खबर नयाशहर थाना क्षेत्र की हैं। जहां पर बीती रात लगभग 3 बजे के आसपास चोरों ने नयाशहर थाने के कुछ सेंकण्ड की दूरी पर ही स्थित एक अनाज के गोदाम में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने अनाज के गोदाम के ताले तोडक़र चोरी का प्रयास किया हैं। चोरों के हौसले इसी बात से पता लगा सकते है कि किसी तरह चोरों ने थाने के सामने से गुजरने वाली रोड़ पर ही अनाज के गोदाम में रखी अलमारी को बीच सडक़ पर लाकर उसे ले जाने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि इस दोरान किसी के आने की भनक लगते ही चोरों ने अलमारी को रोड़ पर छोडक़र फरार हो गए। अनाज गोदाम के संचालक ने इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस को अवगत करवा दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अलमारी में कुछ जरूरी कागजात और नकदी रूपए थें। हालांकि अभी तक इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं। ऐसे में थाने के सामने चोरी की वारदात का प्रयास करना कही ना कही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |