Gold Silver

चोरों ने फिर शहर में मचाया आंतक, बंद घरों में किया हाथ साफ

बीकानेर। बीकानेर शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां सदर थाना क्षेत्र के विवेक नगर चोरों ने घर में घुसकर एक-एक सामान छान मारा। उसके बाद जो हाथ लगा वह लेकर निकल गए। इस संबंध में सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि पांच जून की रात को चोर घर में घुसे और घर का सारा सामान छान मारा। घर में रखी सभी आलमारियों को खोलकर चैक किया तथा एक सोने की अंगुठी व लगभग पांच सौ रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात तीन जून को मथुरा नगर चौपड़ा बाड़ी स्थित भागीरथ ओझा के घर में हुई। जहां परिवादी अपने पूरे परिवार के साथ आसाम रहता है। तीन जून की रात को बंद मकान में चोर घर में घुसे और कीमती सामान चोरी कर ले गए।

Join Whatsapp 26