चोरों ने फिर कर डाली दो वारदातें,मामला दर्ज

चोरों ने फिर कर डाली दो वारदातें,मामला दर्ज

चूरू । शहर में चोरी की दो वारदात और हुई। एक कोरियर कंपनी व एक सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी की शनिवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने बताया कि गांधी बस्ती वार्ड एक के सुरेंद्र पुत्र बिरदीचंद ने रिपोर्ट दी कि वे 9 फरवरी को परिवार सहित शादी में बाहर गए हुए थे।
पीछे से चोरों ने मैन गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखी संदूक से 15 हजार रुपए नकद सहित मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, दो जोड़ी सोने की बाली, दो जोड़ी पायजेब सहित कई गहने चोरी कर ले गए। 11 फरवरी को सूचना पर घर संभालने पर खुलासा हुआ। दूसरी ओर कंपनी केक ऑफिस में चोरी हुई।
वन वल्र्ड लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के नया बस स्टैंड के पास स्थित ऑफिस के मैनेजर अरुण कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि 8 फरवरी को सुबह ऑफिस खोला तो ऑफिस सील नंबर बदले हुए मिले और सीसीटीवी के मुंह ऊपर किए हुए दिखे। ऑफिस में रखे 4 महंगे आईफोन गायब मिले।
शातिर चोर ने आईफोन की जगह पार्सल में अखबार में लिपटे साबुन रख दिए। सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि 7 फऱवरी की रात को कोई व्यक्ति शट्टर खोलकर ऑफिस में घुसा और कैमरे बंद कर दिए। इस दौरान ऑफिस के सामने भी एक व्यक्ति दिखाई दिया। गौरतलब है कि इसी कंपनी के दूसरी ऑनलाइन कंपनियों के लिए काम करने वाले छापर रोड स्थित ऑफिस में 3 जनवरी की रात चोरी हुई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |