इन चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने की तैयारी - Khulasa Online इन चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने की तैयारी - Khulasa Online

इन चयनित शिक्षकों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने की तैयारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 में चयनित टीचर्स को जल्दी ही नियुक्ति देने की योजना बना ली है। शिक्षा विभाग ने डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन का काम 5 जुलाई से शुरू करने का निर्णय किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक टीचर्स को स्कूल अलॉट हो जाएगा। नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र के लिए सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा के तहत अध्यापक लेवल-प्रथम की प्रारम्भिक पात्रता जांच के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए हैं। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा शाला दर्पण पोर्टल अभ्यर्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।

 

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का कहना है कि विभाग की ओर से पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया के संचालन के लिए व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारियों को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से लेवल वन की प्रारम्भिक पात्रता एवं दस्तावेजों की जांच 5 से 17 जुलाई तक की जाएगी। विभाग की ओर से अभ्यर्थियों की सहायता के लिए निदेशालय और प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच सम्बन्धी कार्य सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा की ओर से निर्धारित दिनांक व स्थान पर अभ्यर्थी के व्यक्तिश: उपस्थित होने पर शालादर्पण पोर्टल मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन स्थान और दिनांक की जानकारी, उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मोबाइल व ईमेल आईडी पर प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनको शाला दर्पण पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पोर्टल पर ‘एफएक्यू’ और ‘यूजर मेनूएल’ भी उपलब्ध कराया गया है। अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मोबाईल नम्बर और ई-मेल आईडी पर आवश्यक सूचनाएं दी जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय गलत मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर दिये गए है या उनका नंबर बदल गया है तो वह बीकानेर में निदेशालय में उपस्थित होकर मोबाइल नम्बर परिवर्तित करवा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26