शहर की इन विभूतियों ने लिया देहदान का संकल्प

शहर की इन विभूतियों ने लिया देहदान का संकल्प

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मरने के बाद अपने देहदान की मुहिम के तहत बीकानेर की पांच विभूतियों ने देहदान करने का संकल्प लिया है। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के उपाध्यक्ष कमल राठी एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की क्लब द्वारा गत कुछ महीनों से अनेक जागरूकता अभियान के तहत समाज में अनेक मुद्दों पर जागृति लाने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज क्लब सदस्यों की प्रेरणा से 5 विभूतियों द्वारा मरणोपरान्त देहदान करने हेतु संकल्प लिया गया है।क्लब सदस्य गौरव चौधरी एवं योगी बागड़ी ने बताया की मोटिवेशनल गुरु रोटेरियन किशोर सिंह राजपुरोहित, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, रोटेरियन श्रीमती लता मुंधड़ा, मुस्कान दरगड़ एवं हेमा दरगड़ द्वारा रोटरी भवन प्रांगण में मरणोपरान्त देहदान का संकल्प लिया गया।
डॉक्टर राकेश रावत द्वारा सभी सदस्यों को देहदान संकल्प हेतु शपथ दिलवायी गयी तत्पश्चात पांचो संकल्प कर्ताओं को रोट्रेक्ट ड़ी.आर.आर सुरेंद्र जोशी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी विनय हर्ष, इनरव्हील अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सोनिया छीम्पा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में रोहित पचीसिया, मेहुल पुरोहित, मोहम्मद आरिफ़ भाटी, आकाश बेगानी, गौरव अग्रवाल, अनिरुध बिन्नानी, अक्षत झवर, नितिन चूरा,आशीष किराडु उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |