बीकानेर सहित प्रदेश के इन जिलों को झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत

बीकानेर सहित प्रदेश के इन जिलों को झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत

जयपुर । राजस्थान में झुलसाती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। पाकिस्तान में सक्रिय हुए नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान में 19 से 21 अप्रैल तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे आज से 12 जिलों में प्रदेश में तेज आंधी चलने के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम के इस बदलाव से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में तप रहे गंगानगर, धौलपुर के लोगों को राहत मिल सकती है। तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है।
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट देखें तो इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ के अलावा जैसलमेर, नागौर, जयपुर, सीकर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर और दौसा बेल्ट में देखने को मिलेगा। इस दौरान इन जिलों में 40्यरू स्पीड से तेज आंधी चल सकती है। वहीं कहीं-कहीं आसमान बादलों से ढक सकता है। मौसम विभाग की मानें तो मौसम के इस बदलाव से प्रदेश में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। वहीं कुछ शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है।
45 डिग्री सेल्सियस की तेज गर्मी से तपे शहर
राजस्थान में सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा। गंगानगर, धौलपुर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। सबसे गर्म दिन धौलपुर जिले में रहा, यहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह गंगानगर में 45, करौली, हनुमानगढ़, कोटा और टोंक के निवाई में 44 डिग्री सेल्सियस पर पारा पहुंच गया। राजधानी जयपुर में तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर और अजमेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.2 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सबसे गर्म रात रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |