
कल इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मैराथन बिजली कटौती का दौर जारी है। सोमवार को कैमल फार्म, विजयवर्गीय ढाणी, कल्ला पैट्रोल पम्प आदि के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद होगी। वहीं बेकेईएसएल द्वारा विद्युत पोल लगाये जाने व फीडर के रखरखाव के चलते कोठारी हॉस्पिटल के सामने, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा के सामने, सर्वोदय बस्ती, नरसिंह सागर तालाब के पास, मुर्गा ग्राउंड के पास, बद्री विशाल नगर, भगतसिंह कॉलोनी, ऊन वर्गीकरण के पास के क्षेत्र में प्रात: 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।


