
गुरूवार को यहां तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरूवार को विद्युत आपूर्ति 08:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता के अनुसार चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी,विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी,रंगा कॉलोनी,एफसीआई गोदाम के पीछे,गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट के आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।


