3 मई से बाहर घूमने वालों पर होगी ज्यादा सख्ती , आज-कल में आ सकती है नई गाइडलाइन

3 मई से बाहर घूमने वालों पर होगी ज्यादा सख्ती , आज-कल में आ सकती है नई गाइडलाइन

जयपुर। प्रदेश में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रखने पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मुहर लगा दी है। 3 मई के बाद भी कफ्र्यू जारी रहेगा और इस बार पाबंदियों को और बढ़ाया जाएगा। नियमित कोविड समीक्षा बैठक में गहलोत ने गृह विभाग के अफसरों को मौजूदा कफ्र्यू गाइडलाइन को और ज्यादा सख्त बनाने और इसे आगे भी लागू रखने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अफसरों से कहा- जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का अनावश्यक आवागमन नहीं हो और संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिले। अन्यथा स्थितियां और विकट हो सकती हैं।
4 मई से नई गाइडलाइन लागू होगी
गहलोत ने कहा- चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार करें। हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि संक्रमण की गति हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें। उल्लेखनीय है कि कफ्र्यू की मौजूदा गाइडलाइन 3 मई तक के लिए है, 4 मई से नई गाइडलाइन लागू होगी।
नई गाइडलाइन बनाने की तैयारी शुरू, मुख्य सचिव ने बैठक बुलाई
मुख्यमंत्री के ​आदेशों के बाद नई गाइडलाइन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने नई गाइडलाइन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में 3 मई के बाद लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने के लिए गाइडलाइन पर चर्चा होगी। इसके बाद गृह विभाग गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार होगा। आज-कल में ही नई गाइडलाइन को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी करने की तैयारी है।
3 मई के बाद ज्यादा सख्ती
इस बार 3 मई के बाद 15 दिन कफ्र्यू कम लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी। इस बार पांबदियों पर ज्यादा सख्त होंगी। वीकेंड कफ्र्यू पर दूध, सब्जी और पेट्रोल पंप को छोड़ सबकुछ बंद रहेगा। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर निजी वाहनों पर रोक को और सख्त किया जाएगा। बाहर घूमने वालों पर ज्यादा सख्ती होगी।
3 मई के बाद भी जारी रहेगी एक्स्पट्र्स की राय थी कि मौजूदा पाबंदियों को जारी रखने के अलावा कोई चारा नहीं है। मुख्यमंत्री ने देर रात बैठक में गृह विभाग को संक्रमण के हालात को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को आगे सख्ती से लागू करने के लिए गाइडलाइन तैयार करने को कहा, इसके बाद आज तैयारियां शुरू कर दी गईं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |