अवैध रूप से शराब बिक रही थी,पुलिस ने की कार्यवाही - Khulasa Online अवैध रूप से शराब बिक रही थी,पुलिस ने की कार्यवाही - Khulasa Online

अवैध रूप से शराब बिक रही थी,पुलिस ने की कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरनसर के नेशनल हाइवे 62 पर कार्यालय के ठीक पास ही एक होटल में अवैध रूप से शराब पिछले कई दिनों से बिक रही थी। यहां शराब की कालाबाजारी हो रही थी और तय दाम से भी ज्यादा वसूले जाने की शिकायत है। पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में शराब मिली। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि राजमार्ग-62 पर एक होटल से देशी शराब की 2 पेटी में 96 पव्वे तथा 4 पेटी बियर में 50 बोतल बरामद की गई। मौके पर चुरू के वार्ड 46 निवासी आरोपी सूर्यकांत अग्रवाल को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, देशनोक में तंबाकू, जर्दा व गुटखे बेचे जा रहे हैं। यहां पुलिस ने कार्रवाई करके एक दुकानदार को महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। यह 0अलग अलग ब्रांड के गुटखे बेच रहा था। देशनोक में कफ्र्यू चल रहा है लेकिन पनाराम जाट रेलवे फाटक के पास गुटखों की बिक्री में लगा हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर में भी गुटखों की कालाबाजारी जमकर हो रही है। शहर में दुकानें तो बंद है लेकिन अंदरखाने गुटखों के सभी ब्रांड आसानी से मिल रहे हैं। कुछ किराना दुकानों पर भी गुटखों की बिक्री हो रही है। इन दुकानों पर गुटखों की बिक्री को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है, ऐसे में अधिक दाम देकर भी लोग यहां से खरीद कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26