राजस्थान के 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश
जयपुर। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।जालोर प्रदेश में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों में जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में कहीं कहीं पर तेज सतही हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
वहीं जालोर शहर में सोमवार को बारिश होने से मौसम में ठंडक घुली, वहीं दोपहर में फिर धूप खिली और उमस ने बेहाल किया। दोपहर में तेज गर्मी और उसम के बीच अचानक से आसमान में बादल घिर आए और करीब 10 मिनट तक तेज बौछारें पड़ी। उसके बाद फिर आसमान साफ हो गया और तेज धूप ने लोगों को बेहाल किया। सोमवार को जालोर में 2, भीनमाल में 15 और जसवंतपुरा में 7 एमएम, सांचौर 25 एमएम, रानीवाड़ा 15 एमएम, चितलवाना 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश दर्ज की गई। भेटाला कस्बे समेत आस पास के गांवों में सोमवार हुई झमाझम बारिश के बाद गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए। जसवंतपुरा समेत आस पास के गांवों में सोमवार को आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली।
भीनमाल में 15 एमएम बरसात
भीनमाल शहर में सोमवार सुबह इन्द्रदेव मेहरबान हुए। आसमान में उमड़े काले बादल हवा के साथ जमकर बरसे। शहर में आधे घंटे तक मेघगर्जन के साथ कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हुई। बरसात से लोगों को उमस से राहत मिली। शहर की सडक़ों पर पानी जमा हुआ। बच्चों व युवाओं ने बरसात में नहाने का लुत्फ उठाया। दोपहर बाद धूप भी खिली। बरसात होने से किसानों के चेहरे खुशी से चमक उठे। यहां तहसील मुख्यालय पर शाम को 15 एमएम बरसात दर्ज हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |