राजस्थान में 3531 पदों पर संविदा भर्ती होगी, पहली बार कर्मचारी चयन बोर्ड करवाएगा - Khulasa Online राजस्थान में 3531 पदों पर संविदा भर्ती होगी, पहली बार कर्मचारी चयन बोर्ड करवाएगा - Khulasa Online

राजस्थान में 3531 पदों पर संविदा भर्ती होगी, पहली बार कर्मचारी चयन बोर्ड करवाएगा

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नियमित भर्तियां ही नहीं अब संविदा आधारित भर्ती भी करेगा। सरकार ने पहली बार बोर्ड को कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर की संविदा आधारित भर्ती करने को कहा है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थना बोर्ड के पास पहुंच गई है। बोर्ड ने भी इस भर्ती की तैयारी प्रारंभ कर दी है। बोर्ड इस भर्ती को इस साल दिसंबर से पहले पूरी करने की तैयारी में है। इससे पहले सीएचओ भर्ती चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर ही किसी अन्य एजेंसी से करा रहा था।

विभाग इस परीक्षा को सही तरीके से नहीं करा पा रहा था। परीक्षा को लेकर पेपर आउट होने सहित कई तरह के विवाद खड़े हो गए थे। इससे सरकार की किरकिरी हुई थी। इस कारण सरकार ने पहली बार इस भर्ती के आयोजन का जिम्मा चयन बोर्ड को सौंपा है। चिकित्सा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 3071 नॉन टीएसपी के और 460 पद टीएसपी के होंगे।

योग्यताय बीएससी कम्युनिटी हैल्थ, नर्स या बीएएमएस होना आवश्यक है
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी इन कम्यूनिटी हैल्थ या नर्स जीएनएम या बीएससी या आयुर्वेद प्रेक्टिशनर बीएएमएस होना चाहिए। साथ ही राजस्थान नर्सिंग कौंसिल या बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसन राजस्थान में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस बारे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि चिकित्सा विभाग से हमें कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के 3531 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना मिली है। यह भर्ती संविदा आधारित है। जल्दी ही इस भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस भर्ती में चयन के बाद अभ्यर्थी 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26