
एक महीने रहेगी पूर्णतया नहरबंदी, सीएस शर्मा ने बीकानेर संभागीय आयुक्त को दिए निर्देश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नहरबंदी को लेकर सीएस ऊषा शर्मा की वीसी में जोधपुर, बीकानेर के संभागीय आयुक्त और 10 जिला कलेक्टर्स मौजूद रहे। 20 मार्च से 19 अप्रैल तक पहला क्लोजर रहेगा। इस दौरान 2 हजार क्यूसेक पानी पीने के लिए मिलेगा। वहीं 20 अप्रैल से 19 मई के बीच पूर्णतया नहरबंदी रहेगी।
पानी पीने के लिए कोई दिक्कत व समस्या ना हो इसके लिए वैकल्पिक इंतजामातों और पूर्व तैयारियों को लेकर आज सीएस ऊषा श्र्मा ने दिशा निर्देश दिए है।
सीएस ने बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जोधपुर संभागीय आयुक्त को विशेषतौर से निर्देश दिए है।


