
यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे, टिकट को लेकर नारेबाजी हाथापाई में बदली






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आए दिन हाथापाई हो रही है। ताजा मामला शुक्रवार को करौली के सर्किट हाउस का है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के करौली दौरे के दौरान टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दरअसल, शुक्रवार दोपहर ऑब्जर्वर खाचरियावास और धीरज गुर्जर करौली के सर्किट हाउस पहुंचे। स्वागत के बाद जैसे ही मंत्री संवाद के लिए जाने लगे, तभी नारेबाजी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान सपोटरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदार हुकुम बाई मीणा के समर्थक और कार्यकर्ता जोर-जोर से उनके पक्ष में नारे लगाने लगे। यह देखकर एक अन्य दावेदार के समर्थकों ने भी अपने नेता के पक्ष में नारे लगाना शुरू कर दिया। नारेबाजी थोड़ी देर में धक्का-मुक्की और उसके बाद मारपीट में बदल गई। दावेदारों के समर्थकों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आया एक पुलिसकर्मी भी फंस गया। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को अलग किया। इस दौरान कुछ युवाओं ने हाथों में पत्थर उठा लिए। हंगामा देखकर मौके पर मौजूद एएसपी करौली सुरेश जैफ और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समझाइश कर मामला शांत कराया। हालांकि हुकुम बाई मीणा ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है।


