नौ को बीकानेर में प्रवेश करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, इनको सौंपी जिम्मेदारियां - Khulasa Online नौ को बीकानेर में प्रवेश करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, इनको सौंपी जिम्मेदारियां - Khulasa Online

नौ को बीकानेर में प्रवेश करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, इनको सौंपी जिम्मेदारियां

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को सभी पार्टियों ने तैयारियों शुरू कर दी है। जहां कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा वाइज टिकट दावेदारों से दावे ले रही है तो भाजपा परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। यह परिवर्तन यात्रा नौ सितंबर को बीकानेर जिले में प्रवेश करेगी। सबसे पहले देहात लूणकरणसर में आमसभा का रात्रि विश्राम होगा। दस सितंबर को लूणकरणसर में प्रेसवार्ता के बाद डूंगरगढ़ में आमसभा होगी। उसके बाद यात्रा बीकानेर पूर्व विधानसभा पहुंचेंगी, यहां रात्रि विश्राम होगा। लूणकरणसर की तर्ज पर बीकानेर पूर्व विधानसभा में 11 सितंबर को पत्रकार वार्ता होगी। उसके बाद यह यात्रा सीधे कोलायत पहुंचेंगी, जहां आमसभा व भोजन का कार्यक्रम होना है। इसी दिन सायं पांच बजे यात्रा नोखा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। नोखा में पत्रकार वार्ता के बाद यात्रा प्रारंभ होगी। उसके बाद यात्रा चूरू के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसमें महावीर रांका को भोजन प्रमुख बनाया गया है। वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को आवास प्रमुख, अविनाश जोशी को कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख व जतिन सहल को आईटी प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26