दोपहर बाद मतदान में आई तेजी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान हुआ, इन्होने किया अपने मत का प्रयोग - Khulasa Online दोपहर बाद मतदान में आई तेजी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान हुआ, इन्होने किया अपने मत का प्रयोग - Khulasa Online

दोपहर बाद मतदान में आई तेजी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान हुआ, इन्होने किया अपने मत का प्रयोग

बीकानेर। लोकतंत्र चुनाव के पहले चरण का मतदान में अब थोड़ा समय ही बचा है। छ: बजे वोटिंग बंद हो जाएगी। ऐसे में दोपहर तीन बजे तक जारी आंकड़ों में बीकानेर लोकसभा सीट पर अब तक 40.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं विधानसभा वार सबसे ज्यादा अनूपगढ़ में 50.7 तथा सबसे कम नोखा में 32.17 फीसदी वोट पड़े हैं। दोपहर एक बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार बीकानेर पूर्व में 45.63,बीकानेर पश्चिम में 49.07,खाजूवाला में 45.82,लूणकरणसर में 37.25,कोलायत में 35.81 व श्री डूंगरगढ़ में 33.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। 20 लाख 47 हजार 880 पुरुष और महिला मतदाता इस उत्सव में हिस्सेदारी निभा रहे है।
भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द मेघवाल, पूर्व विधानसभा विधायाक सिद्धि बाईसा, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला अपनी पत्नी सहित वोट डाले तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, शहर जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस सहित सभी ने अपने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26