बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में तेज अंधड़ आने की संभावना

बीकानेर सहित राजस्थान के इन जिलों में तेज अंधड़ आने की संभावना

जयपुर पाकिस्तान क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के मौसम में बदलाव आएगा। राज्य में आज पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में दोपहर बाद तेज आंधी चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसका असर 7 जिलों में देखने को मिल सकता है। करीब 50KM की स्पीड से चलने वाली हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे इन एरिया में पारा और नीचे गिरने की संभावना है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से लगते राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी एरिया के ऊपर एक सर्कुलेट्री सिस्टम डवलप हुआ है, जिससे आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चूरू जिलों में दोपहर के बाद आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज स्पीड से धूलभरी अंधड़ चलने की आशंका है। इस दौरान हवाओं की स्पीड 40 से 50 KM प्रतिघंटा तक रह सकती है। वहीं इन जिलों में कहीं कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी प्रबल संभावना है। हालांकि शेष संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर केवल आज ही बना रहेगा, कल से प्रदेश में सभी जगह मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।

10 शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया पारा
इससे पहले मंगलवार को उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में कल अधिकांश शहरों में बादल छाने से पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। पिलानी में सोमवार को दिन का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर कल 40.4 पर पहुंच गया। अजमेर, अलवर, जयपुर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और फतेहपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इन शहरों के अलावा कल सबसे दिन का तापमान उदयपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |