9वीं व 11वीं की समान परीक्षा का कार्यक्रम तय, टाईम टेबल घोषित - Khulasa Online 9वीं व 11वीं की समान परीक्षा का कार्यक्रम तय, टाईम टेबल घोषित - Khulasa Online

9वीं व 11वीं की समान परीक्षा का कार्यक्रम तय, टाईम टेबल घोषित

बीकानेर । शिक्षा विभाग में जिला समान परीक्षा के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया है। 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से होगी जो कि 10 मई तक चलेंगी। परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी में सुबह 8 से 10.45 बजे और सेकंड पारी में 11.30 से 2.15 बजे तक परीक्षा होगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर सुबह की पारी में होंगे। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षा विषयवार दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। बीकानेर जिले की 900 स्कूलों के करीब 80 हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे।
यह रहेगा परीक्षा का टाइम टेबल
पहली पारी: कक्षा 9, टाइम 8 से 10.45 बजे
28 अप्रैल- अंग्रेजी 29 अप्रैल – हिंदी 4 मई – विज्ञान 5 मई – अंतराल 6 मई – संस्कृत/ उर्दू 7 मई – सामाजिक विज्ञान 9 मई – गणित 10 मई – अंतराल

पहली पारी: कक्षा 11, टाइम 8 से 10.45 बजे
28 अप्रैल- अंतराल 29 अप्रैल – अंतराल 4 मई – व्यवसाय अध्ययन/ इतिहास 5 मई – राजनीतिक विज्ञान/ वित्तीय लेखांकन 6 मई – संस्कृत साहित्य/ टंकण लिपि अंग्रेजी 7 मई – अर्थशास्त्र/ टंकण लिपि हिंदी 9 मई – गणित 10 मई – हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य / राजस्थानी साहित्य

दूसरी पारी: कक्षा 11, टाइम 11.30 से 2.15 बजे
28 अप्रैल- अंग्रेजी अनिवार्य 29 अप्रैल – हिंदी अनिवार्य 4 मई – जीव विज्ञान/ कृषि विज्ञान/ अंग्रेजी साहित्य 5 मई – भौतिक विज्ञान/ गृह विज्ञान 6 मई – कंप्यूटर विज्ञान ऐच्छिक/ कृषि विज्ञान 7 मई – संगीत/ समाजशास्त्र/ रसायन विज्ञान/ कृषि रसायन 9 मई – भूगोल 10 मई – चित्रकला

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26