Gold Silver

अधेड़ की हत्या के मामले में एक राउड़अप अवैध संबध का है मामला

बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले एक अधेड़ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की छानबीन कर रही देशनोक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को राउड़अप किया है। थानाधिकारी अनोपसिंह ने बताया कि 19 जून को सुरधाना निवासी मांगीलाल पुत्र आईदानाराम की अपने ढाणी जाते समय कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में मृतक के भतीजे राजूराम पुत्र मंगलाराम ने सुरधना चौहानान निवासी अमानाराम प्रजापत और उसके पुत्र लेखराम व केसुराम व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें किलचु निवासी लाभूराम पुत्र दुरजाराम नायक (62) को राउंडअप कर पुलिस ने गहनता के साथ पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार अब तक के अनुसंधान में पाया गया कि मृतक मांगीलाल मेघवाल के मुल्जिम लाभुराम नायक की पत्नी से अवैध संबंध थे तथा इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

Join Whatsapp 26