क्राईम मिटिंग में एसपी ने थानाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, शहर में कही ना हो जुएबाजी, मुखबिर तंत्र अलर्ट मोड पर - Khulasa Online क्राईम मिटिंग में एसपी ने थानाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, शहर में कही ना हो जुएबाजी, मुखबिर तंत्र अलर्ट मोड पर - Khulasa Online

क्राईम मिटिंग में एसपी ने थानाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, शहर में कही ना हो जुएबाजी, मुखबिर तंत्र अलर्ट मोड पर

किसी भी सूरत में नहीं चलनी चाहिए जुएबाजी: एसपी
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जिले में सडक़ हादसों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाने और दिवाली के मौके पर जुआरियों पर प्रभावी शिकंजा कसने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को सदर थाना सभागार में आयोजित क्राईम मिटिंग में उन्होंने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर चेकिंग बढ़ाओ, तेजगति, क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं बिना हेलमेट वालों के खिलाफ अधिकाधिक कार्रवाई करें। पुलिस का उद्देश्य आमजन की जान बचाना है। मिटिंग में उन्होने कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिवाली पर किसी सूरत में जुएबाजी नहीं चलनी चाहिए है। इसके लिये जु
आरियों के ठिकानों का पता लगाने के लिये मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया जाये और जहां कहीं भी जुएबाजी चल रही है, वहां प्रभावी कार्यवाही जाये। जानकारी में रहे कि बीकानेर में दिवाली पर बंपर जुएबाजी होती है और खुलेआम फड़ लगते है। इतना ही नहीं जुआरियों के कई ठिकाने तो त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही गुलजार हो गये है। मिटिंग में एसपी ने कहा कि त्यौहारी मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाये। बाजारों में भीड़ के नियंत्रण और ट्रेफिक व्यवस्था सुगम रखने के लिये विशेष बंदोबश्त किये जाये। उन्होने जिले में नकजबनी और मोबाईल झपटमारी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिये गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाये। त्यौहारी मौके पर अशांति और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। मिटिंग में एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया,एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार,सीओ सिटी दीपचंद सहारण,सीओं सदर पवन कुमार भदौरिया समेत जिला पुलिस के तमाम थाना प्रभारी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जिले में बढ़ रहे सडक़ हादसों को लेकर चिंता जताई। क्राइम मीटिंग में पहली बार जिले के अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजकों को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि अभियोजन अधिकारियों एवं लोक अभियोजकों से क्राइम को कंट्रोल करने एवं अपराधियों को शीघ्र और सतसजा मिल सके इसके लिए कार्य को बेहतर करने संबंधी सुझाव मांगे गए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकरकाम करने से अनुसंधान में सहयोग मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने थानों में पेंडिंग मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि पेंडिंग मामलों से पुलिस की साख पर प्रश्नचिन्ह लगता है। पेंडिंग मामलों में जो कमियां है, उन्हें शीघ्र पूरा कर चालान पेश करें। महिला,बालिकाओं व बच्चों पर होने वाले अत्याचार संबंधी मामलों को प्राथमिकता से लेकर निबटाएं। एसपी ने कहा कि दीपावली के त्योहार केमौके पर शहरी व तहसील मुयालय क्षेत्रों में पुलिस विशेष सुरक्षा बंदोबस्त करें। जिले में चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है। थाने टीमें बनाकरचोरी की वारदातों का खुलासा करें। सभी थाने एक-दूसरे से समन्वय बनाकर काम करें। दीपावली के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सती से कार्रवाई करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26