
फिर आये इतने कोरोना मरीज सामने, अब सावधानी जरुरी






बीकानेर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक साथ आठ मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसमें चार शहरी और चार ग्रामीण एरिया के हैं। कोरोना के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ दिनों में कुल 22 मरीजों को कोरोना हुआ है। जबकि पिछले महीने में कुल 43 मरीज ही रिपोर्ट हुए थे।
वहीं अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महज 15 ही थी। डॉक्टरों के अनुसार कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे समय रहते वैक्सीनेशन करवा लें। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि पूनरासर, बिग्गा बास डूंगरगढ़, आडसर बास, मोमासर, पवनपुरी, बेनीसर बारी, रानीबाजार तथा कैलाशपुरी में कोविड मरीज मिले हैं


