
फिर बरपा कोरोना का कहर,आएं इतने आएं पॉजीटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब विकराल होने लगा है। पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे है। बुधवार को आई पहली लिस्ट में करीब 30 नये मामले प्रकाश में आएं है। इनमें आचार्यों की घाटी, खारी चारणान, मुरलीधर व्यास कॉलोनी उदासर, ईदगाह बारी के बाहर, पूगल रोड सोनगिरी कुआं, नत्थूसर गेट, बीके स्कूल के पास, बड़ा बाजार, डूंगरगढ़, करमीसर, नोखा पवन पुरी बागड़ी मोहल्ला, खोखसर, मिलिट्री हॉस्पिटल अंबेडकर कॉलोनी आदि इलाकों से आए हैं।


